रायपुर। Chhattisgarh Bandh : सर्व समाज छत्तीसगढ़ के बंद के आह्वान का व्यापक असर देखा जा रहा है। रायपुर, कांकेर, दुर्ग, रायगढ़, खैरागढ़, जगदलपुर में सुबह से स्कूल, दुकानें और कई व्यापारिक प्रतिष्ठानें बंद हैं। उत्तर छत्तीसगढ़ के बिलासपुर सहित बाकी हिस्सों में बंद का मिला-जुला असर दिखा है।
Chhattisgarh Bandh : राजधानी रायपुर के प्रमुख बाजारों के साथ-साथ छोटी-बड़ी सभी सब्जी मंडियां तक बंद रही। राजधानी की सबसे बड़ी सब्जी मंडी पूरी तरह खाली नजर आई। सब्जी कारोबारियों ने अपनी दुकानें बंद रखीं। बंद के कारण आम जनजीवन प्रभावित हुआ, हालांकि स्थिति शांतिपूर्ण बनी रही। वहीं सर्व समाज दोपहर बाद राजधानी में जन आक्रोश रैली निकालकर अपना विरोध दर्ज कराएगा।
Chhattisgarh Bandh : धर्मांतरण की घटना के बाद कांकेर में बंद का व्यापक असर देखने को मिल रहा है। सुबह से ही दुकानों और व्यवसायिक परिसरों को बंद करवाया। छत्तीसगढ़ बंद का असर रायगढ़ में भी देखने को मिल रहा है, आपातकालीन सेवाओं देने वाली दुकानों के अलावा सभी दुकान बंद हैं।










