रायपुर। ST-SC ,OBC reservation: सामान्य प्रशासन विभाग ने सितंबर 2022 में गठित नए जिलों में नियुक्तियों एवं चयन प्रक्रियाओं में आरक्षण को लेकर एक आदेश जारी किया है।
अवर सचिव आरपी त्रिपाठी के द्वारा जारी पत्र के अनुसार नवगठित जिलों में सीधी भर्ती के रिक्त पदों की पूर्ति मूल जिलों के 2001 की जनसंख्या के अनुपात में भर्ती की कार्यवाही के लिए जितना प्रतिशत भू-भाग एवं 2001 की जनसंख्या के अनुपात में (अजा, अजजा, ओबीसी एवं अनारक्षित वर्ग) पृथक कर नवगठित जिला का गठन हुआ है, उतने प्रतिशत आरक्षण प्रावधान के अनुसार पद नवगठित जिलों में जिला स्तरीय पदों की पूर्ति सीधी भर्ती से किया जाए। यह जिला स्तरीय आरक्षण उच्चतम न्यायालय, नईदिल्ली द्वारा 1 मई 23 को एस.एल.पी. प्रकरण क्रमांक 19668/2022 पारित अंतरिम आदेश के अधीन होगी।
ST-SC ,OBC reservation: आरक्षण को लेकर यह पत्र शासन के समस्त विभाग अध्यक्ष, राजस्व मण्डल बिलासपुर,समस्त विभागाध्यक्ष, संभागीय आयुक्त, जिलाध्यक्ष, सीईओ जिला पंचायत को जारी किया है। 01 सितम्बर 2022 से जिला राजनांदगांव को विभाजित कर मोहला-मानपुर-अं.चौकी, खैरागढ़ छुईखदान-गण्डई, जिला रायगढ़, बलौदाबाजार की सीमाओं को परिवर्तित कर सारंगढ़-बिलाईगढ़ सृजन किया गया है। इसी प्रकार जिला जांजगीर-चांपा को परिवर्तित करते हुए सक्ती एवं जिला कोरिया की सीमाओं को परिवर्तित करते हुए नवीन जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी- भरतपुर सृजन किया गया था।
शैक्षणिक योग्यता तय
ST-SC ,OBC reservation: उधर सामान्य प्रशासन विभाग ने शासकीय विभागों में शीघ्रलेखक,डाटा एंट्री/कंप्यूटर आपरेटर, सहायक ग्रेड तीन,स्टेनो टाइपिस्ट, ड्राइवर, भृत्य और चौकीदार की नियुक्ति के लिए न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता तय किया है। साप्रवि ने 2008,13 और 22 में तय की गई अर्हता को चौथी बार संशोधित किया है। सचिव रजत कुमार द्वारा सभी विभागों अध्यक्ष राजस्व मंडल, सभी विभागाध्यक्ष, कमिशनर, कलेक्टर और सीईओ जिला पंचायत को इससे अवगत कराया है। इसमें कहा गया है कि इस परिपत्र के जारी होने के फलस्वरूप शासन के सभी विभागों के भर्ती निमयों में भी संशोधन की आवश्यकता होगी। अत: जब तक प्रशासकीय विभाग संशोधन पूरी नहीं करते तब तक विभागों के भर्ती नियम संशोधित माने जाएंगे, और सभी विज्ञापन इन शैक्षणिक योग्यता अनुसार जारी कर भर्ती की जाएगी।
ST-SC ,OBC reservation: जारी पत्र के अनुसार शीघ्र लेखक के लिए माशिम का 10+2, पुराना हायर सेकेण्डरी होने पर विवि से प्रथम वर्ष उत्तीर्ण, शीघ्र लेखन मुद्र लेखन परिषद से हिन्दी के लिए 100 शब्द प्रति मिनट, अंग्रेजी के लिए 100 शब्द प्रति मिनट उत्तीर्ण, डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए 10+2, पुराना हायर सेकेण्डरी होने पर विवि से प्रथम वर्ष उत्तीर्ण, डाटा एंट्री प्रोग्रामी में एक वर्ष डिप्लोमा और हिन्दी-अंग्रेजी में 8 हजार डिप्रेशन प्रतिघंटा। स्टेनोटाइपिस्ट के लिए 10+2, पुराना हायर सेकेण्डरी होने पर विवि से प्रथम वर्ष उत्तीर्ण, हिन्दी शीघ्र लेखन में 60 शब्द प्रति मिनट, और 5 हजार डिप्रेशन प्रतिघंटा। सहायक ग्रेड-3 10+2, पुराना हायर सेकेण्डरी होने पर विवि से प्रथम वर्ष उत्तीर्ण, 5 हजार डिप्रेशन प्रतिघंटा। ड्राइवर किसी भी मान्यता प्राप्त मंडल से 8वीं उत्तीर्ण, स्थाई ड्राइविंग लाइसेंस। भृत्य/चौकीदार के लिए 8 वीं उत्तीर्ण।










