रायपुर। Liquor fraud worth lakhs: शराब दुकान का सुपरवाइजर बिक्री के 27 लाख लेकर चंपत हो गया। आबकारी अधिकारी की ओर से सुपरवाइजर के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
Liquor fraud worth lakhs: रायपुर स्थित विदेशी मदिरा दुकान सरोना मार्ग के सुपरवाइजर सोनू साहू द्वारा लगभग 27 लाख का हेर फेर किया गया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। इधर, जैसे ही इस बात की जानकारी वृत प्रभारी आबकारी अधिकारी जेबा खान को लगी, उन्होंने तुरंत मामले पर एक्शन लिया और आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई।
Liquor fraud worth lakhs: सुपरवाइजर को लगातार फोन लगाकर संपर्क साधने का प्रयास किया गया, लेकिन आरोपी का नम्बर स्विच ऑफ होने की वजह से संपर्क नहीं हो सका। सोनू को तलाशने के लिए आबकारी अधिकारी ने अपने टीम के साथ आरोपी के घर पर दबिश दी, जहाँ आरोपी नहीं मिला। इस दौरान घरवालों से पूछताछ में बताया गया कि आरोपी 2 दिन से घर मे नहीं आया।