रायपुर। CG News :   पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ओर से डिप्टी सीएम अरुण साव पर की गई टिप्पणी को लेकर प्रदेशभर में साहू समाज का आक्रोश सामने आया है। साहू समाज ने बयान को अपमानजनक बताते हुए पूर्व मुख्यमंत्री से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की है। चेतावनी दी गई है कि यदि माफी नहीं दी गई तो प्रदेश के सभी जिलों में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

CG News : दरअसल, एक सभा के दौरान भूपेश बघेल ने प्रतीकात्मक रूप से ‘बंदर की कहानी’ सुनाकर डिप्टी सीएम अरुण साव पर कटाक्ष किया था। इसे साहू समाज ने मर्यादा के खिलाफ बताते हुए तीखी आपत्ति जताई है। साहू संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. नीरेन्द्र साहू ने कहा कि इस तरह की सार्वजनिक टिप्पणी न केवल पद की गरिमा के खिलाफ है, बल्कि पूरे समाज की भावनाओं को आहत करने वाली है।

CG News : साहू संघ ने पूर्व मुख्यमंत्री से 10 दिनों के भीतर बयान वापस लेने और सार्वजनिक रूप से क्षमा याचना करने की मांग की है। साथ ही ऐलान किया गया है कि प्रत्येक जिले में पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर विरोध दर्ज कराया जाएगा। यदि मांगों पर अमल नहीं हुआ, तो साहू समाज लोकतांत्रिक, संगठित और चरणबद्ध आंदोलन शुरू करेगा।

Previous articleKBC -17 : छत्तीसगढ़ में तैनात CRPF इंस्पेक्टर बिप्लव बने करोड़पति, बिग बी ने घर डिनर पर बुलाया
Next articleCG liquor scam: शराब घोटाला मामले में चैतन्य बघेल को हाईकोर्ट से जमानत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here