रायपुर।  Raipur Literature Festival :  छत्तीसगढ़ की साहित्यिक और सांस्कृतिक पहचान को राष्ट्रीय स्तर पर सशक्त बनाने के उद्देश्य से नवा रायपुर स्थित पुरखौती मुक्तांगन में 23 से 25 जनवरी 2026 तक आयोजित होने वाले रायपुर साहित्य उत्सव-2026 की तैयारियां जोरों पर हैं। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह और आयुक्त जनसंपर्क डॉ. रवि मित्तल ने आयोजन स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

Raipur Literature Festival :  इस वर्ष साहित्य उत्सव की थीम आदि से अनादि तक निर्धारित की गई है, जो भारतीय साहित्य की सतत, समृद्ध और विकसित होती परंपरा का प्रतीक है। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने कहा कि यह आयोजन साहित्य, विचार और संस्कृति के संगम के रूप में एक भव्य मंच प्रदान करेगा। प्रशासन द्वारा बच्चों, युवाओं, शिक्षकों, लेखकों और पाठकों की अधिकतम सहभागिता सुनिश्चित की जा रही है। कलेक्टर ने बताया कि नई पीढ़ी को साहित्य और सांस्कृतिक मूल्यों से जोड़ना इस उत्सव का प्रमुख उद्देश्य है।

Raipur Literature Festival :  तीन दिवसीय आयोजन के दौरान पुरखौती मुक्तांगन साहित्यिक संवाद, पुस्तक विमोचन, विचार-मंथन, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और कला प्रदर्शनियों का केंद्र बनेगा। यह उत्सव छत्तीसगढ़ की राष्ट्रीय साहित्यिक पहचान को और मजबूत करेगा। देशभर के प्रसिद्ध लेखक, कवि, पत्रकार, विचारक और युवा रचनाकार भाग लेंगे। साहित्यिक सत्रों के साथ समकालीन विषयों पर विचार-विमर्श और खुले संवाद भी आयोजित किए जाएंगे।

युवाओं और बच्चों के लिए विशेष मंच

रायपुर जिले के स्कूली बच्चों की स्वलिखित रचनाओं पर आधारित पुस्तकों का विमोचन उत्सव का विशेष आकर्षण रहेगा। वहीं युवाओं के लिए ओपन माइक, रचनात्मक गतिविधियों और संवाद के विशेष मंच उपलब्ध कराए जाएंगे। अब तक 4,000 से अधिक युवाओं ने पंजीकरण करा लिया है।

Previous articleCG Crime : जंगल में मिली बुजुर्ग की सिरकटी लाश, घटनास्थल देख पुलिस सकते में
Next articleBangladesh Violence: बांग्लादेश में नहीं रुक रहे हिंदुओं पर हमले, शिक्षक का घर किया आग के हवाले, परिवार सकुशल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here