रायपुर। भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सदस्य के लिए रायगढ़  के महाराजा स्व.चक्रधर सिंह के प्रपौत्र राजा देवेंद्र प्रताप सिंह को उम्मीदवार बनाया है। वे वर्तमान में रायगढ़ के लैलूंगा क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य हैं। 

चुनाव आयोग ने राज्यसभा चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। छत्तीसगढ़ के साथ ही 15 राज्यों के लिए चुनाव 27 फरवरी को होंगे। इसके लिए सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा। नामांकन की आखिरी तारीख 15 फरवरी है।छत्तीसगढ़ की एक राज्यसभा सीट पर 27 फरवरी को वोटिंग होगी और इसी दिन नतीजे आएंगे। चुनाव के लिए आयोग 8 फरवरी को अधिसूचना जारी करेगा। नामांकन पत्रों की जांच की तारीख 16 फरवरी है। उम्मीदवार 20 फरवरी तक नाम वापस ले सकेंगे।

Previous articleसीएम विष्णुदेव साय का पुलिस अधिकारियों को कड़ा संदेश, अपराध बढ़े तो बख्शे नहीं जाएंगे
Next articleसीएम विष्णुदेव साय ने गृहग्राम बगिया में किया मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय का उद्घाटन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here