भोपाल ।  Supreme order :  मध्य प्रदेश के धार जिले के भोजशाला को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने अहम फैसला सुनाया है। सुप्रीम कोर्ट ने कई निर्देश भी दिए हैं। इस बार बसंत पंचमी शुक्रवार को पड़ रही है। साथ ही उसी दिन नमाज भी है। अब सुप्रीम कोर्ट ने दोनों के लिए समय तय कर दी है।नमाज के लिए एक बजे से तीन बजे तक का समय रखा गया है। वहीं, हिंदू पक्ष को सूर्योदय से सूर्यास्त तक बसंत पंचमी पूजा की इजाजत होगी।

मंगलवार को हिंदू करते हैं पूजा

Supreme order :  भोजशाला में मां वाग्देवी की प्रतिमा है। यह पुरातत्व विभाग के अधीन है। हिंदू और मुस्लिम पक्ष के लोगों का अपन-अपना दावा है। कोर्ट के निर्देश के अनुसार हिंदू समाज के लोगों को हर मंगलवार को पूजा करने की इजाजत है। वहीं, मुस्लिम समाज के लोगों को शुक्रवार को नमाज पढ़ने की इजाजत है।

Supreme order :  इस बार जूमे के दिन ही बसंत पंचमी पड़ा रहा है। इसलिए प्रशासन ने सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि मंदर परिसर में अलग पूजा की व्यवस्था होगी। आने-जाने के रास्ते भी अलग बनाए जाएं। साथ ही कानून व्यवस्था की स्थिति नहीं बिगड़े। परिसर में आने वाले लोगों के लिए विशेष पास जारी किए जाएं। सरकार को बैरकेडिंग के निर्देश दिए गए हैं।

पुलिस बल तैनात

Supreme order :  भोजशाला परिसर में पूजा को लेकर विशेष तैयारी की जा रही है। भारी संख्या में वहां जवानों की तैनाती की गई। ड्रोन से लेकर सीसीटीवी कैमरों से वहां नजर रखी जा रही है। बाहर के जिलों से भी अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई है। पूर्व में भी पूजा और नमाज के साथ धार भोजशाला में होते रहे हैं। हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाकर मांग की गई थी कि हिंदुओं को ही उस दिन विशेष पूजा की अनुमति दी जाए। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने दोनों पक्षों को अनुमति दी है।

Previous articleSteel plant blast : बलौदा बाजार के स्टील प्लांट में ब्लास्ट, 6 मजदूरों की मौत
Next articleDelhi Police Smart Glasses: गणतंत्र दिवस में दिल्ली पुलिस पहनेगी AI चश्मा, वांटेड अपराधी दिखते ही पकड़े जाएंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here