सुकमा। ACB raid:  छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने छिंदगढ़ ब्लॉक मुख्यालय में पदस्थ सब इंजीनियर प्रदीप बघेल को 30,000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

ACB raid: ACB से मिली जानकारी के अनुसार सब इंजीनियर चियूरवाड़ा पंचायत में निर्माणाधीन पुलिया के भुगतान के एवज में 5 प्रतिशत कमीशन की मांग कर रहा था। शिकायत की प्राथमिक पुष्टि होते ही ACB ने ट्रैप प्लान तैयार किया और तय राशि कैश के हैंडओवर के दौरान सब इंजीनियर को गिरफ्तार कर लिया।


ACB raid: ACB ने आरोपी के घर से रिश्वत की राशि, संबंधित फाइलें, दस्तावेज, मोबाइल फोन और संभावित लेनदेन रिकॉर्ड जब्त कर लिया है। प्राथमिक पूछताछ में इंजीनियर ने भुगतान प्रक्रिया में अड़चन डालने का दबाव बनाने की बात स्वीकार की। अधिकारी अब डिजिटल लेनदेन, पुराने भुगतान फाइलों और अन्य टेंडर संबंधित रिकॉर्ड की जांच कर रहे हैं।

Previous articleCG AG resigns: छत्तीसगढ़ के महाधिवक्ता प्रफुल्ल भारत का इस्तीफा, राज्यपाल को सौंपा पत्र
Next articleSukma Naxal encounter: 1 करोड का इनामी नक्सली कमांडर हिड़मा मुठभेड़ में ढेर, पत्नी भी मारी गई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here