रायपुर। ACB RAID:  गांजा तस्करी में पकड़े गए तीनों जीआरपी के सिपाही और रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार लेखा अधिकारी बड़े मालदार निकले हैं। एसीबी ने तीन जिलों में इनके ठिकानों पर आज सवेरे एक साथ दबिश दी, जहां से इनकी संपत्तियों के दस्तावेज बरामद हुए। इन दस्तावेजों की छानबीन चल रही है 

ACB RAID: एसीबी ने छापेमारी के लिए रायपुर और बिलासपुर में आधा दर्जन से अधिक टीमें बनाई थी।बिलासपुर जिले में गांजा तस्करी करते हुए पकड़े गए जीआरपी के आरक्षकों मन्नू प्रजापति, संतोष कुमार राठौर और लक्ष्मण गाइन के खिलाफ एसीबी ने आय से अधिक संपत्ति मामले में जांच शुरू की। एसीबी ने इनके ठिकानों और संबंधित स्थानों पर रायपुर और बिलासपुर की 6 टीमों के साथ छापेमारी की। इस दौरान इन तीनों के घरों से लाखों रुपये के आभूषण, संपत्ति के दस्तावेज, कई बैंक अकाउंट और निवेश से संबंधित कागजात बरामद हुए हैं।

ACB RAID: 12 सितंबर को जनपद पंचायत बोड़ला, जिला कवर्धा के सहायक लेखा अधिकारी नरेन्द्र कुमार राउतकर को एसीबी रायपुर की टीम ने एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया था। जांच में पाया गया कि आरोपी ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित की है। इसके बाद उसके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में अपराध दर्ज किया गया। एसीबी ने कवर्धा और राजनांदगांव जिलों में तीन स्थानों पर छापेमारी की, जहां से आरोपी और उसकी पत्नी के नाम पर कई एकड़ जमीन, प्लॉट, मकान और बैंक अकाउंट से संबंधित दस्तावेज प्राप्त हुए। इन दस्तावेजों का विश्लेषण और कानूनी कार्रवाई जारी है।

Previous articleLocal body election: छत्तीसगढ़ में एक साथ होंगे नगरीय निकायों और पंचायतों के चुनाव, भाजपा में सहमति
Next articleHorrific road accident: सड़क हादसे में रायपुर के 5 दोस्तों की मौत, मैनपाट जाने निकले थे 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here