कोरबा। Action on Facebook post : पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की एक फेसबुक पोस्ट पर कलेक्टर अजीत वसंत ने नोटिस जारी किया है। नोटिस में पोस्ट डिलीट करने और ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई की बात कही गई है।Action on Facebook post : पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की यह पोस्ट पूर्व मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता ननकी राम कंवर से जुड़ी हुई है। इस पोस्ट में एक फोटो के साथ यह टिप्पणी की गई है कि फोटो एक पूर्व मंत्री और वरिष्ठ आदिवासी नेता के अपमान की कहानी कहती है। फोटो में राज्यपाल रमेन डेका सोफे पर बैठे हुए हैं और ननकी राम कंवर उनके सामने खड़े हैं। साथ में कलेक्टर अजीत वसंतभी दिखाई दे रहे हैं, जो बगल में बैठे हुए हुए हैं। श्री अग्रवाल ने इस फोटो के साथ अपनी पोस्ट में ननकी राम कंवर के खड़े रहने और कलेक्टर के बैठे होने पर टिप्पणी की है और कहा है कि यह उनका अपमान है।Action on Facebook post : कलेक्टर ने पोस्ट पर आपत्ति की है और को कहा है कि यह पोस्ट दुर्भाग्यपूर्ण है। दिनांक 14.07.2025 को आपके फेसबुक प्रोफाइल पर एक छवि पोस्ट की गई है। उक्त पोस्ट के संबंध में वस्तुस्थिति यह है कि उक्त कक्ष में ननकी राम कंवर, पूर्व मंत्री छ.ग. शासन के बैठक हेतु पूर्व निर्धारित व्यवस्था थी। श्री कंवर के कक्ष में प्रवेश करते ही मैंने उनका अभिवादन किया, जिसकी पुष्टि की जा सकती है। उसके पश्चात् वे अपने हेतु निर्धारित स्थान पर बैठे। उक्त तस्वीर तब की है, जब वे ज्ञापन देने हेतु कुछ देर के लिए खड़े हुए थे।Action on Facebook post : नोटिस में कहा गया यह स्पष्ट है कि, आपके द्वारा उक्त तस्वीर को दुर्भावनापूर्ण तरीके से प्रचारित-प्रसारित किया गया है। आपका यह कृत्य सामाजिक वर्गों के बीच विद्वेष फैलाने की मंशा रखता है, साथ ही शासन तथा प्रशासन की छवि धूमिल कर आम नागरिकों के मन में असंतोष की भावना को जन्म देने हेतु लक्षित है। नोटिस में कहा गया है कि, उक्त पोस्ट को तत्काल डिलीट करें। ऐसा न करने की दशा में आम नागरिकों के मन में शासन तथा प्रशासन के प्रति असंतोष की भावना उत्पन्न होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है, जो कि भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत एक दण्डनीय अपराध की श्रेणी में आता है।

