बिलासपुर । शहर ज़िला कॉंग्रेस कमेटी और ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने काग्रेस भवन में फटाके फोड़कर और मिठाई बांटकर भानुप्रतापपुर उपचुनाव और हिमाचल में मिली जीत पर जश्न मनाया।
इस अवसर पर शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि भानुप्रतापपुर की जीत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम की कुशल रणनीति का परिणाम है। बघेल सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से छत्तीसगढ़ की जनता लाभान्वित हो रही है वही आदिवासियों के विकास के लिए सरकार लगातार काम कर रही है ,आदिवासियों को उनका जल,जंगल और जमीन का अधिकार सरकार ने दी है ।
छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह ने कहा कि हिमांचल प्रदेश के प्रभारी के रूप में श्री बघेल ने कांग्रेस को जीत दिलाई है । हिमांचल की जनंता भारतीय जनता पार्टी के 5 वर्षों के कुशासन से परेशान थी । भाजपा ने जनता के साथ जो वादे किए ,एक भी पूरा नही किया। जनता महंगाई ,बेरोजगारी से परेशान है। ।
ब्लाक अध्यक्ष जावेद मेमन ने कहा कि भानुप्रतापपुर उप चुनाव 2023 के चुनाव का सेमीफाइनल है ।अब तक जितने भी उपचुनाव हुए सभी मे कांग्रेस ने जीत दर्ज की है और आगे भी यह सिलसिला चलता रहेगा ।
कार्यक्रम में,पूर्व महापौर राजेश पांडेय, शहर प्रवक्ता ऋषि पांडेय,ब्लाक अध्यक्ष जावेद मेमन, सीमा घृटेश,सुभाष ठाकुर, शेख असलम, राजेन्द्र वर्मा,अब्दुल सलीम कुरैशी,अनिल पांडेय,अन्नपूर्णा ध्रुव, कविता, शुभ लक्ष्मी सिंह, रमजान गौरी, रिजवान खान ,मोह अयाज,आदिल खान, करम गोरख,अनिल शुक्ला,शहज़ादा खान,शांतनु मेश्राम,टीकम सिंह,अजय पन्त,विष्णु कौशल अब्दुलखालिद,आशीष कापसे,नीरज घोरे,आदि उपस्थित थे ।

Previous articleस्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव की बहन आशा कुमारी नहीं बना पाईं जीत की हैट्रिक, मिली हार
Next article31 हजार लोगों तक पहुंची सर्वे टीम, मिले 137 कुष्ठ रोगी , चलता रहेगा उन्मूलन अभियान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here