बिलासपुर। Retired police sub-inspector Akhil Pandey passed away: स्थानीय उसलापुर निवासी सेवानिवृत पुलिस उपनिरीक्षक अखिल पांडेय का 65 वर्ष की आयु में 16 अक्टूबर को निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार सरकंडा मुक्तिधाम में किया गया। उनकी अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल थे। वे मुड़पार जांजगीर निवासी विनय पांडेय, अरविंद पांडेय के भाई तथा कुलदीप पांडेय के पिता थे।