रायपुर । विधानसभा में विधायकों का वेतन भत्ता पेंशन संशोधन विधेयक और छत्तीसगढ़ मीडियाकर्मी सुरक्षा विधेयक 2023 सदन में आज सर्वसम्मति से पारित हो गया। राज्य के पूर्व विधायकों के पेंशन और यात्रा भत्ता बढ़ गया है संसदीय कार्य मंत्री रविन्द्र चौबे द्वारा लाए गए इस विधेयक में पूर्व विधायकों की पेंशन 35 हजार रुपए से बढ़ाकर 58,300 रुपए कर दी गई है।
इसी तरह पत्रकार सुरक्षा के लिए छत्तीसगढ़ मीडियाकर्मी सुरक्षा विधेयक 2023 भी पारित हो गया है। भाजपा ने चर्चा में भाग नहीं लिया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विपक्ष की भूमिका को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि पत्रकार जान जोखिम में डालकर काम करते हैं। राज्यपाल की मंजूरी के बाद ये दोनों विधेयक के प्रावधान राज्य में लागू हो जाएंगे।

Previous articleछत्तीसगढ़ में असम से वनभैंसा लाने पर हाईकोर्ट की रोक, 4 मादा वनभैंसा लाने की थी तैयारी
Next articleबिलासपुर की भावनाओं पर कुठाराघात, बिलासपुर – इंदौर उड़ान 26 से हो जाएगी बंद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here