रायपुर । Ambikapur air service:   पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा है कि जिस तरह रायपुर-बिलासपुर-अंबिकापुर हवाई सेवा चल रही थी, उसका कोई औचित्य नहीं था। हवाई सेवा नियमित नहीं थी। अंबिकापुर-बिलासपुर सेवा तो निरर्थक ही थी। सिंहदेव ने कहा कि रायपुर-अंबिकापुर-बनारस, या फिर रांची से जुड़ने पर फायदेमंद हो सकता है। उन्होंने कहा कि उनकी इंडिगो और एयर इंडिया प्रबंधन से चर्चा हुई है। राज्य सरकार के अफसरों से भी बात हुई है। सरकार भी अपनी तरफ से पहल कर रही है। वे इस सिलसिले में सीएम को भी चिट्ठी लिखने वाले हैं।

Ambikapur air service:  अंबिकापुर-बिलासपुर-रायपुर फ्लाईबिग एयरलाइंस की हवाई सेवा अब पूरी तरह बंद हो चुकी है। केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत यह सेवा 19 दिसंबर 2024 को शुरू की गई थी, लेकिन एक साल के भीतर ही विमान सेवा बंद हो गई। एयरलाइंस ने 29 अक्टूबर 2025 से शुरू होने वाले विंटर शेड्यूल के लिए अपनी उड़ानों का विवरण जमा नहीं किया, जिसके बाद यह मान लिया गया कि कंपनी ने इस रूट से अपनी सेवाएँ आधिकारिक रूप से समाप्त कर दी हैं।

जून के बाद केवल 5 उड़ानें

Ambikapur air service:  जून 2025 के बाद से इस रूट पर केवल पाँच उड़ानें ही संचालित हो सकीं। इसकी वजह लगातार बारिश का मौसम और बार-बार सामने आई तकनीकी खराबियाँ बताई जा रही हैं। उड़ानों की अनियमितता शुरू से ही इस सेवा की सबसे बड़ी कमजोरी रही। यात्रियों की संख्या घटने का एक बड़ा कारण टिकट के दामों में तेज बढ़ोतरी भी रही। शुरुआती दौर में जहाँ किराया 999 रुपये रखा गया था, वहीं बाद में यह बढ़कर 5999 रुपये तक पहुंच गया। महंगे टिकट और अनिश्चित उड़ानों की वजह से यात्रियों ने इस सेवा से दूरी बना ली।

Ambikapur air service:  कंपनी को खासतौर पर अंबिकापुर–बिलासपुर सेक्टर में मांग न होने के कारण भारी घाटा उठाना पड़ा। कहा जा रहा है कि रूट का चुनाव ही व्यावहारिक नहीं था।हालांकि फ्लाईबिग एयरलाइंस की ओर से सेवा बंद करने को लेकर अब तक कोई औपचारिक प्रेस विज्ञप्ति जारी नहीं की गई है, लेकिन विंटर शेड्यूल जमा न किया जाना इस बात की साफ़ पुष्टि करता है कि उड़ानें अब दोबारा शुरू होने की संभावना नहीं है।

Previous articleKedar Kashyap’s mother no more: वन मंत्री केदार कश्यप की माता मानकी देवी कश्यप का निधन, सीएम साय ने जताया शोक
Next articleCG News : शहद खाने में राइस मिल पहुंचा भालू, 25 फीट ऊंचे टीन शेड पर बैठा रहा रातभर, इलाके में दहशत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here