ग्रामीणों का थाने के सामने हंगामा

बिलासपुर । बाइक टकरा देने को लेकर एक छात्रा से विवाद के बाद छात्र के पिता के पिता को थाने बुलाकर पुलिस ने बुरी तरह पीटा, जिससे क्षुब्ध होकर छात्र ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली।इस घटना का पता चलते ही ग्रामीणों ने थाने के सामने हंगामा कर दिया।एक आरक्षक को निलंबित कर दिया गया है।इस मामले को रफा दफा करने के लिए 20 हजार रुपए की मांग करने का आरक्षक पर आरोप भी लगाया गया है। ग्रामीणों के मुताबिक एक छात्रा स्कूल से घर साइकिल से लौट रही थी तभी छात्र हरीश गेंदले की बाइक उससे टकरा गई। दोनों में विवाद हुआ और छात्रा ने थाने में इसकी शिकायत की। पुलिस ने छात्र व उसके पिता भागीरथी को पकड़ कर थाने ले आई और कथित तौर पर दोनों के साथ बुरी तरह मारपीट की गई। थाने से निकलने के बाद पिता की पिटाई से क्षुब्ध छात्र ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। इस घटना का पता चलते ही बड़ी संख्या में लोग थाने के सामने जमा हो गए और हंगामा खड़ा कर दिया। ये लोग न्याय की मांग कर रहे थे। बाद में अधिकारियों ने हंगामा शांत कराया। एक आरक्षक पर 20 हजार रुपए मांगने का आरोपी भी लगा है , जिसे निलंबित कर दिया गया है। अधिकारियों ने कहा है कि मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Previous articleकेन्द्रीय विद्यालय बिलासपुर में वार्षिक क्रीड़ा उत्सव धूमधाम से मनाया गया
Next articleपुलिस कैंप पर नक्सलियों की फायरिंग, प्रधान आरक्षक शहीद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here