भोपाल। Animal fat in ghee: मध्यप्रदेश की एक बड़ी डेयरी फॉर्म के प्रोडक्ट में पशु चर्बी मिलने से हड़कंप मच गया है। उपनेता प्रतिपक्ष ने कंपनी पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
Animal fat in ghee: राजधानी भोपाल के जयश्री गायत्री फूड को लेकर FSSAI की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है। जिसमें गायत्री फूड प्रोडक्ट में पशुओं की चर्बी का इस्तेमाल किया गया है। इस पर विधानसभा उपनेता हेमंत कटारे के गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि डेयरी प्रोडक्ट में एनिमल फैट का इस्तेमाल किया जाता था।
इनमें भी एनिमल फैट्स
Animal fat in ghee: गायत्री फूड प्रोडक्ट के पनीर, घी, चीज में एनिमल फैट पाया गया है। बता दें कि बालाजी मंदिर में भी गायत्री फूड द्वारा घी की सप्लाई की गई थी। जिससे प्रसादम बनाया जाता था। सप्लाई करने की लिस्ट में गायत्री कंपनी का भी नाम है।
उपनेता प्रतिपक्ष की मांग
Animal fat in ghee: उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि इस मामले में मुख्यमंत्री सख्त कार्रवाई करें। गायत्री फूड प्रोडक्ट ने जहां-जहां घी सप्लाई की है, वहां के नामों को उजागर कर सार्वजनिक करें।