कैलिफोर्निया/नई दिल्ली। Axiom-4 Mission: अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर तिरंगा लहराने वाले शुभांशु शुक्ला अब धरती पर वापस लौट आए हैं। अंतरिक्ष में 18 दिन की अद्भुत यात्रा के बाद शुभांशु मंगलवार दोपहर 3:01 बजे (IST) कैलिफोर्निया तट के पास प्रशांत महासागर में स्प्लैशडाउन के ज़रिए धरती पर लौटे।
Axiom-4 Mission: एक्सिओम-4 मिशन के तहत शुभांशु और उनके तीन साथी-मिशन कमांडर पैगी व्हिटसन, पोलैंड के स्लावोज उज्नान्स्की-विस्नीव्स्की, और हंगरी के टिबोर कापू-सोमवार शाम 4:45 बजे (भारतीय समयानुसार) ड्रैगन यान से रवाना हुए। नासा ने इस रवानगी का लाइव प्रसारण किया।
26 जून को आईएसएस पहुंचे शुभांशु ने 18 दिनों में पृथ्वी की 288 परिक्रमाएं कीं।
Axiom-4 Mission: अंतरिक्ष में शून्य गुरुत्वाकर्षण में पानी के बुलबुले तैराने का उनका वीडियो वायरल हुआ। उन्होंने कहा, “यह रोमांचक अनुभव था। मैं खिड़की से धरती की तस्वीरें खींचता था।” शुभांशु 1984 में राकेश शर्मा के बाद अंतरिक्ष यात्रा करने वाले दूसरे भारतीय हैं। इसरो ने इस मिशन के लिए ₹550 करोड़ खर्च किए, जो 2027 के गगनयान मिशन की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण है। धरती पर लौटने के बाद शुभांशु और उनकी टीम सात दिनों के पुनर्वास (रिहैबिलिटेशन) चरण से गुजरेंगे, ताकि वे पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण में ढल सकें।

