रायपुर/ बेमेतरा । बेमेतरा जिले के बिरनपुर में दो समुदायों के खूनी संघर्ष के बाद सोमवार की शाम हालात बेकाबू होता देख पुलिस ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, बिलासपुर लोकसभा के पूर्व सांसद लखन साहू, भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी, भाजपा प्रवक्ता अमित चिनवानी सहित बीजेपी के कई बड़े नेताओं को गिरफ्तार कर लिया।

सभी भाजपा नेता पीड़ित के परिजन से मिलने ग्राम बिरनपुर जाने के लिए पहुंचे थे। लेकिन , हालात बिगड़ता देख पुलिस ने शाम लगभग सवा 6 बजे बिरनपुर से 3 km दूर ही गिरफ्तार कर लिया।

प्रदर्शनकारी हो रहे थे बेकाबू
बिरनपुर गांव से कुछ दूरी पर ही हजारों की संख्या में लोग एकत्र हो गए थे, जिन्हें बिरनपुर तक पहुंचने से रोकने में पुलिस प्रशासन ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है। फिर भी प्रदर्शनकारी बेकाबू होते जा रहे हैं। बड़ी संख्या में वहां मौजूद पुलिस पुलिस वाले घंटों मशक्कत के बाद अब कम पड़ते दिख रहे हैं। प्रदर्शनकारी हर हाल में बिरनपुर तक पहुंचने की कोशिशों में थे। बेरिगेट्स को तोड़कर कुछ प्रदर्शनकारी खेतों के रास्ते से आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे थे।

Previous articleअंबागढ़ चौकी में छात्रावास की 14 छात्राएं कोरोना पाज़िटिव, होम आइसोलेशन में भेजी गईं
Next articleविहिप के छत्तीसगढ़ बंद के दौरान बिरनपुर में गुस्साई भीड़ ने मकान में लगाई आग, गैस सिलेंडर फटा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here