रायपुर। Big action in liquor scam:: छत्तीसगढ़ में 2174 करोड़ रुपये के बहुचर्चित शराब घोटाले में राज्य सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। आबकारी विभाग ने 7 जुलाई 2025 को 22 वाणिज्य कर एवं आबकारी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। यह कार्रवाई आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) द्वारा उसी दिन विशेष न्यायालय में 29 अधिकारियों के खिलाफ 2300 पन्नों का चालान पेश किए जाने के बाद की गई, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है।
Big action in liquor scam:: जांच में सामने आया है कि 2019 से 2023 के बीच एक संगठित आपराधिक नेटवर्क ने नकली होलोग्राम और बिना हिसाब की शराब की बिक्री के जरिए 60,50,950 पेटी देशी शराब की अवैध बिक्री की, जिससे 2174 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ। नवीनतम अनुमानों के अनुसार, घोटाले की राशि 3200 करोड़ रुपये तक हो सकती है। EOW की जांच में पाया गया कि जिला आबकारी अधिकारियों ने शराब आपूर्तिकर्ताओं से 319 करोड़ रुपये की अवैध वसूली की, जिसमें से 280 करोड़ रुपये अप्रैल 2019 से जून 2022 के बीच जमा किए गए।
Big action in liquor scam:: निलंबित अधिकारियों में सहायक जिला आबकारी अधिकारी जनार्दन कौरव (50 वर्ष) और उपायुक्त आबकारी अनिमेष नेताम (49 वर्ष) जैसे वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं। EOW ने 29 आरोपियों को समन जारी किया था, लेकिन गिरफ्तारी के डर से कोई भी कोर्ट में पेश नहीं हुआ। अब कोर्ट ने इन सभी को 20 अगस्त 2025 तक पेश होने के लिए नोटिस जारी किया है।
देखें आदेश-

