नई दिल्ली। Lok Sabha Chunav 2024: निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है।छत्तीसगढ़ में पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान को होगा। मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म हो रहा है और नई लोकसभा का गठन उससे पहले होना है। 19 अप्रैल से 7 चरणों में मतदान होंगा और वोटों की गिनती 4 जून को होगी।लोकसभा के साथ 4 राज्यों ओडिशा, आंध्रप्रदेश, अरुणाचल  और सिक्किम विधानसभा चुनाव कराएं जाएंगे।

Lok Sabha Chunav 2024:  मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि पहला चरण 19 अप्रैल, दूसरा चरण 26 अप्रैल, तीसरा चरण 7 मई, चौथा चरण 13 मई, पांचवां चरण 20 मई, छठा चरण 25 मई और सातवां चरण 1 जून को होगा चुनावों में 12 लाख से अधिक मतदान केंद्रों पर करीब 97 करोड़ लोग मतदान करने के पात्र हैं। 10.5 लाख से अधिक मतदान केंद्र हैं, 55 लाख ईवीएम का इस्तेमाल होगा। निर्वाचन आयोग ने कहा कि हमारा वादा इस तरह से राष्ट्रीय चुनाव कराने का है, जिससे विश्व स्तर पर भारत का गौरव बढ़े।

Lok Sabha Chunav 2024: पिछली बार लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा 10 मार्च को की गयी थी और 11 अप्रैल से सात चरणों में मतदान हुआ था। मतगणना 23 मई को हुई थी। पिछले संसदीय चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 303 सीटें जीती थी जबकि कांग्रेस को 52 सीटें मिली थीं। कांग्रेस लोकसभा में विपक्ष के नेता का पद हासिल करने के लिए पर्याप्त संख्या बल तक नहीं जुटा पायी थी।

Previous articleDevelopment works: प्रेमनगर क्षेत्र में 3 माह में साढ़े 17 करोड़ के विकास कार्य मंजूर – भूलन सिंह 
Next articleCG News: पूर्व आईएएस नरेंद्र शुक्ला और पूर्व नगर निगम उपायुक्त आलोक चंद्रवंशी सूचना आयुक्त नियुक्त 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here