नई दिल्ली। election commission of India चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के तारीखों का ऐलान कर दिया है। छत्तीसगढ़ में दो चरणों में 7 और 17 नवंबर को मतदान होगा। नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे।

चुनाव आयोग ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन तारीखों की घोषणा करते हुए चुनाव आयोग द्वारा की गई  तैयारियों की जानकारी दी। छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान कराया जाएगा जो 7 और 17 नवंबर को होगा। बाकी चार राज्यों में एक ही चरण में मतदान कराया जाएगा। मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को, राजस्थान में 23 नवंबर, मिजोरम में 7 नवंबर और तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान होगा।  मतों की गणना 3 दिसंबर को होगी और उसी दिन नतीजे आ जाएंगे।

Previous articleप्रतापपुर से  जिपं अध्यक्ष राजकुमारी हो सकती हैं कांग्रेस प्रत्याशी
Next articleCG News: चुनाव आयोग एक्शन में, मोटर गैरेज ने सभी मंत्रियों से सरकारी गाड़ियां वापस बुलाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here