कोरबा। Korba sad news: शहर के सिविल लाइन थाना के रिसदी में तालाब में डूबने से पुलिसकर्मियों तीन बच्चों की मौत हो गई। यह तालाब रिसदी मार्ग पर पुलिस लाइन के पास है। इस घटना से पूरे पुलिस महकमे में गहरा शोक है।
Big incident in Korba: मिली जानकारी मुताबिक कोसाबाड़ी से रिसदी मार्ग में स्थित पुलिस लाइन कॉलोनी के 3 बच्चे आज निकट ग्राम रिसदी स्थित तालाब में नहाने गए थे। नहाते हुए ये तीनों बच्चे डूब गए। इन्हें बचाने की कोशिश की गई किंतु जब तक इन्हें बाहर निकाला गया, उनकी हालत काफी गंभीर हो चुकी थी। जिला अस्पताल में तीनों बच्चों को लाया गया जहां चिकित्सकों ने परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया।
Big incident in Korba: इन बच्चों में सिविल लाइन थाना में पदस्थ राजेश्वर सिंह का पुत्र युवराज सिंह ठाकुर 9 वर्ष, पुलिस लाइन में पदस्थ जोलजस लकड़ा का पुत्र आकाश लकड़ा 13 वर्ष व अयोध्या जगत का पुत्र प्रिंस जगत 12 वर्ष शामिल हैं। इस घटना से पूरे पुलिस कॉलोनी, पुलिस परिवार और शुभचिंतकों व नगरजनों में शोक लहर दौड़ गई। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी सहित आला अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे और पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाया ।

