मुंगेली। Online fraud: अंतर्राज्यीय ठग गिरोह का पर्दाफाश करते हुए मुंगेली पुलिस ने दिल्ली से फर्जी बैंक अधिकारी बनकर ठगी करने वाले बंटी-बबली गिरोह के एक महिला व दो पुरुष सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने सरगांव निवासी बजरंग साहू के ज्वाइंट बैंक खाते से 15 लाख रुपये की ठगी की थी। ठगी का यह मामला तब सामने आया जब बजरंग साहू के भाई योगेश साहू को एक अनजान फोन कॉल आया जिसमें खुद को बैंक अधिकारी बताकर डेबिट कार्ड के ईयरली चार्ज को बंद करने का झांसा देकर उनसे ओटीपी पूछा गया, जिससे तीन बार में खाते से 15 लाख रुपये निकल लिए।
Online fraud: शिकायत मिलने पर मुंगेली पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों की पतासाजी शुरू की। पुलिस ने मामले में शामिल दिल्ली से तीन आरोपी गुलशाना उर्फ शालीनी कुमारी 28 वर्ष व उसके पति नरेन्द्र प्रताप उर्फ पंकज कुमार 30 वर्ष व अनिल कुमार 38 वर्ष को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी दिल्ली के रहने वाले है। पुलिस ने गुलशाना के पास से 1,50,000 रुपये और दो मोबाइल, पंकज के पास से 1,10,000 रुपये और दो मोबाइल, तथा अनिल के पास से 1,60,000 रुपये और दो मोबाइल जब्त किए गए हैं।
Online fraud: पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने फर्जी आधार कार्ड और सिम कार्ड का इस्तेमाल कर अलग-अलग बैंकों में खाते खोले थे। उनके पास से फिंगरप्रिंट मशीन और फर्जी आधार कार्ड भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने इस गिरोह से कुल 8,21,000 रुपये की रकम रिकवर की है, जिसमें 4,20,000 रुपये नगद और 4,61,000 रुपये होल्ड किए गए हैं, जिन्हें जल्द ही प्रार्थी के खाते में वापस ट्रांसफर कराया जाएगा।