रायपुर।  Bilaspur airport:   बिलासपुर के बिलासा एयरपोर्ट के विस्तार के लिए सेना के कब्जे वाली 1012 एकड़ जमीन को हासिल करने के लिए सरकार ने अनुपूरक बजट में 150 करोड का प्रावधान कर दिया है। हवाई सेवा संघर्ष समिति ने इसके लिए मुख्यमंत्री से मिलकर धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Bilaspur airport:   हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल ने आज विधानसभा परिसर में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात की। बिलासपुर के विधायक अमर अग्रवाल और तखतपुर के विधायक  धर्मजीत सिंह की पहल पर यह मुलाकात हुई। हालांकि मुलाकात के समय धर्मजीत सिंह ध्यानाकर्षण प्रस्ताव में चर्चा के कारण प्रतिनिधिमंडल में शामिल नहीं हो सके।

Bilaspur airport:  अमर अग्रवाल के साथ गए प्रतिनिधिमंडल ने  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का एयरपोर्ट के विस्तार के लिए सेना के कब्जे वाली 1012 एकड़ जमीन को हासिल करने के लिए अनुपूरक बजट में 150 करोड का आवंटन करने पर धन्यवाद ज्ञापित किया।सीएम विष्णु देव साय ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि वे निजी तौर पर देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से इस फैसले पर मिल चुके हैं और अब यह मसला हल हो जाएगा।

Previous articleCG Crime : फर्जी आयकर अधिकारी बनकर डॉक्टर के घर छापा , 12 सदस्यीय अंतर्राज्यीय गिरोह पुलिस के शिकंजे में
Next articleCG liquor scam: शराब घोटाला मामले में सौम्या चौरसिया गिरफ्तार, ED कल स्पेशल कोर्ट में करेगी पेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here