बिलासपुर । Bilaspur police : शहर में यातायात व्यवस्था को सुरक्षित, सुव्यवस्थित और सुगम बनाने के उद्देश्य से यातायात पुलिस ने “ट्रैफिक वायलेशन फ्री जोन” विकसित करने का अभियान तेज कर दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामगोपाल करियारे के नेतृत्व में नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों के खिलाफ लगातार सघन और प्रभावी कार्रवाई की जा रही है।
Bilaspur police : यातायात पुलिस के अनुसार राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के तहत आम नागरिकों को जागरूक करने के लिए अनाउंसमेंट, समझाइश और कार्रवाई तीनों स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस लोगों को यह जानकारी दे रही है कि यातायात नियमों के उल्लंघन पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई के साथ-साथ गंभीर मामलों में आपराधिक प्रकरण भी दर्ज किया जा सकता है।
Bilaspur police : शहर को चरणबद्ध तरीके से ट्रैफिक वायलेशन फ्री जोन बनाने के लिए प्राथमिकता वाले क्षेत्रों को चिन्हित किया गया है। इस अभियान में पुलिस के साथ प्रशासन और नगर निगम भी संयुक्त रूप से कार्रवाई कर रहे हैं। बुधवार को व्यापारियों और दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि दुकानों के सामने अव्यवस्थित पार्किंग कर सार्वजनिक आवागमन बाधित करने पर सख्त कार्रवाई होगी।










