अंबिकापुर। अधिवक्ता हेमंत तिवारी सरगुजा जिला अधिवक्ता संघ के नए अध्यक्ष चुने गए हैं। सोमवार को हुए चुनाव मे उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी पूर्व अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता को 178 मतों से पराजित किया। अधिवक्ता विजय तिवारी को सचिव पद के लिए निर्वाचित घोषित किया गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने कहा कि राजस्व न्यायालयों में फैली अव्यवस्था को समाप्त कर न्याय का राज स्थापित करना और संघ के लंबित कार्यों को पूर्ण करना उनकी प्राथमिकता होगी। अध्यक्ष पद के लिए 3 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे ।
जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर के अधिवक्ता कक्ष में निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी की गई। सुबह से ही कोर्ट परिसर में काफी गहमा-गहमी थी। अध्यक्ष पद के लिए ३ प्रत्याशी मैदान में थे।
मतगणना के बाद मुख्य चुनाव अधिकारी पीआर कश्यप ने परिणामों की घोषणा की। हेमंत तिवारी को 395 मत प्राप्त हुए, जबकि प्रवीण गुप्ता को 217 मत मिले। वहीं तीसरे प्रत्याशी उदयराज तिवारी को ८४ मत प्राप्त हुए। उपाध्यक्ष पद के लिए अनुक प्रताप टेकाम, डीएस ठाकुर व केके मिस्त्री चुनाव मैदान में थे। इसमें अनुक प्रताप टेकाम को 318 व केके मिस्त्री को 308 मत मिले। जबकि डीएस ठाकुर को 68 मत मिले।