बिलासपुर। बिलासपुर पुलिस ने जिले में चल रही चेकिंग अभियान के दौरान दो अलग अलग कार्रवाई में 93 लाख की सोने-चांदी की ज्वेलरी और दूसरी कार्रवाई में 5 लाख 61 हजार नगदी जब्त किया है । मामले में वैध दस्तावेज नहीं होने से ज्वेलरी जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद आईजी अजय यादव व एसपी संतोष सिंह के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के 14 स्थानो पर आकस्मिक चेकिंग पॉइंट लगाया गया।सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रदीप आर्य के नेतृत्व में देवकीनंदन चौक में चेकिंग पॉइंट लगा कर वाहनों की जांच की जा रही है। इस दौरान एक निजी वाहन से 93 लाख रूपये मूल्य के सोने एवं अन्य आभूषण मिले।कार सवार लोगों से इस संबंध में वैध दस्तावेज पेश करने को कहा गया, लेकिन उनके द्वारा दस्तावेज़ नहीं दिखाया गया। पुलिस ज्वेलरी को जब्त कर मामले की जांच कर रही है।

Previous articleरेणुका सिंह का बाहरी बताने वालों को करारा जवाब, कहा – भरतपुर -सोनहत मेरा मायका
Next articleजशपुर से प्रत्याशी बदलने राशन-पानी लेकर प्रदेश भाजपा कार्यालय के सामने डटे भाजपाई, सड़क पर ही खाना-पीना और सोना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here