रात एक बजे अम्बिकापुर के पास पायलेटिंग गाड़ी पलटने से प्रधान आरक्षक की मौत, तीन जवान हो गए थे घायल

अम्बिकापुर । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव चायल जवानों को अस्पताल भिजवा कर ही दुर्घटना स्थल से निकले। कल गुरुवार की देर रात उनके काफिले में चल रही पायलेटिंग गाड़ी के पलट जाने से एक प्रधान आरक्षक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन आरक्षक घायल हो गए थे। इनमे से एक की हालत गंभीर है। घटना रात करीब एक बजे की है।
यह काफिला अरूण साव और भाजपा नेताओं को पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के लिए अंबिकापुर लेकर जा रहा था। प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव भी बिलासपुर से अम्बिकापुर के लिये देर रात रवाना हुये थे। लेकिन उदयपुर की नर्सरी के पास रात के एक बजे पायलेटिंग गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। वाहन में ड्राइवर सहित कुल चार पुलिस वाले सवार थे। इस दुर्घटना में प्रधान आरक्षक रविशंकर प्रसाद (55) की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि रामदेव (44) को कंधे में चोट लगी है। प्रदीप (29) को हाथ पैर,कमर में चोट है। अनिल पैकरा (32) को सीना, गला और कमर में चोट आई है।
प्रशासन के अधिकारियों और स्थानीय लोगों ने घायलों को वाहन से बाहर निकाला और इलाज के लिये अस्पताल पहुंचाया। दुर्घटना के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव मौके पर ही रुके रहे। इधर तहसीलदार, नायब तहसीलदार, एसडीओ अखिलेश कौशिक, थाना प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र नाथ दुबे भी अपने स्टाफ ने घायलों को अंबिकापुर अस्पताल भेजा।

Previous articleसंत विनोबा भावे संस्थान मंगला में कोदो-कुटकी के पराठे, सावा-कंगनी के बड़े और ज्वार-बाजरा का चीला
Next articleमोदी सरकार व 15 साल के भाजपा शासन की उपलब्धियों पर छत्तीसगढ़ में लड़ेंगे चुनाव – साव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here