fourthline desk पूर्वोत्तर के तीन राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में हुए विधानसभा चुनावों की मतगणना के रुझानों में भाजपा त्रिपुरा और नगालैंड में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बना सकती है तो वहीं मेघालय में नेशनल पीपुल्स पार्टी आगे है । रूझानों में मेघालय में किसी एक पार्टी को बहुमत मिलने आसार कम दिखाई दे रहे हैं।
अभी त्रिपुरा में बीजेपी की सरकार है, जबकि नगालैंड में बीजेपी के गठबंधन वाली नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी और मेघालय में नेशनल पीपुल्स पार्टी की सरकार है। मतगणना के रुझानों को भाजपा को बड़ी सफलता के रूप में देखा जा सकता है।