रायपुर। CG News: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले पीएम आवास योजना का लाभ प्रदेश के लोगों को नहीं मिलने पर बीजेपी की बड़े आंदोलन की तैयारी है। इस मुद्दे को लेकर भाजपा 15 मार्च को विधानसभा का घेराव करने का ऐलान किया है। आवासहीन लोगों को इस आंदोलन से जोड़ने के लिए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने विधानसभा घेराव का पोस्टर भी लॉन्च किया। 8955113113 टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया। इस नंबर के माध्यम से प्रदेश के आवासहीन लोग आंदोलन से सीधे जुड़ सकते हैं

16 लाख परिवारों को नहीं मिल पाया PM आवास

CG News: अरुण साव ने दावा किया कि सरकारी रिकॉर्ड के मुताबिक 16 लाख परिवारों को मकान मिलने थे, जो कांग्रेस की वजह से नहीं मिल पाए। इस वजह से भाजपा ने पहले जिला और ब्लॉक स्तर पर PM आवास को लेकर लोगों से संपर्क किया। लाखों लोगों की जानकारी मिली, जिन्हें इस योजना का लाभ मिलना था, मगर नहीं मिल सका। इस प्रदर्शन में एक लाख लोगों के पहुंचने का बीजेपी ने दावा किया है।

Previous articleपूजा -अर्चना के दौरान मंदिर के पुजारी की हत्या, नक्सली वारदात की आंशका
Next articleहोली से पहले आसमान से बरसेगी फुहार, 6 से 8 मार्च तक हल्की बारिश का अनुमान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here