कांकेर । भानुप्रतापपुर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम ने अपने चुनाव अभिकर्ता के माध्यम से झारखंड पुलिस को थाने में हाजिर होने के नोटिस का जवाब दिया। अभिकर्ता ने कहा कि अभी वह चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं, 8 दिसम्बर के बाद जहां भी कहा जाएगा , हाजिर हो जाएंगे और जांच में हर सहयोग भी करेंगे।
अकलतरा विधायक सौरभ सिंह के साथ कांकेर थाने पहुंचे अभिकर्ता नन्दू ओझा ने ब्रह्मानंद की ओर बात मौखिक के साथ ही लिखित रूप से भी झारखंड पुलिस के समक्ष रखी। बाद में मीडिया से चर्चा करते हुए सौरभ सिंह ने कहा कि अधिकारियों ने हमारी बात मंजूर कर ली है।इस मामले में उनका क्या रूख़ रहता है, वे जाने, हमने अपनी ओर से नोटिस का जवाब दे दिया है