कोलकाता। BSF jawan shot his colleague: पश्चिम बंगाल के संवेदनशील मुर्शिदाबाद इलाके में ड्यूटी पर तैनात एक बीएसएफ जवान को उसके सहकर्मी ने ही गोली मार दी। दोनों जवानों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ गया है कि जवान ने अपने साथी पर ही गोलियां बरसा दीं। घटना में बीएसएफ जवान की मौत हो गई।

BSF jawan shot his colleague:   घटना की जानकारी मिलते ही बीएसएफ के अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंचे। बंगाल के मुर्शिदाबाद में तैनात 19वीं बटालियन के BSF जवान एसके मिश्रा ने अपने साथी से किसी बात को लेकर हुए विवाद में अपना आपा खो दिया और एक के बाद एक 13 राउंड फायर कर दिया।आरोपी जवान को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Previous articleWorld test championship: विजेता साउथ अफ्रीका पर होगी पैसों की बारिश, हारकर भी मालामाल हो गई ऑस्ट्रेलियाई टीम
Next articleStrange and wonderful: जो कार कभी छत्तीसगढ़ नहीं आई बिलासपुर में उसका भी कट गया चालान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here