रायपुर । छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में कुंज बिहारी गढ़फुलझर बसना में ईंट भट्टे पर सो रहे पांच मजदूरों की धुएं में दम घुटने से मौत गई। एक मजदूर की हालत गंभीर है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी मजदूरों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।एएसपी आकाश राव गिरिपुंजे ने घटना की पुष्टि की है। ऐसी ही घटना माहभर पहले सरगुजा संभाग के बलरामपुर जिले में हुई थी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ईंट भट्टे को इन मजदूरों ने ठेके पर लिया था। ईंट पकाने के लिए आग लगा कर मजदूर ईंटों के ऊपर ही सो गये थे, जिससे ये हादसा हुआ. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ईंट भट्टा अवैध रूप से संचालित था। बसना पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है।
बताया गया है कि माटीकला बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष चंद्रशेखर पांड़े के स्वजन ईंट का कारोबार करते हैं, यह भट्ठा उनके अनुज कुंज बिहारी का बताया जा रहा है। कुंजबिहारी ने श्रमिकों से ईंट बनवाकर उसे पकाने के लिए ठेका पर दिया था। ये ठेका श्रमिक गंगा राम बिसी (55), दशरथ बिसी(30), सोना चंद भोई (40), वरुण बरिहा(24), जनक राम बरिहा(35) और मनोहर बिसी(30) काम कर रहे थे।