रायपुर। Cabinet Expansion: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचे। उनकी इस मुलाकात को राज्य मंत्रिमंडल के संभावित विस्तार से जोड़कर देखा जा रहा है। संभवतः सोमवार को तीन नए मंत्री शपथ ले सकते हैं।
Cabinet Expansion: विष्णुदेव साय ने आज ही पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि किसी भी दिन मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है। मंत्रिमंडल में तीन और मंत्री शामिल किए जा सकते हैं। अभी 10 मंत्री हैं। अमर अग्रवाल, गजेंद्र यादव और पुरंदर मिश्रा का नाम मंत्री पद के लिए चर्चा में है। यह भी हो सकता है कि इनकी जगह नए नाम सामने जाएं। वैसे चर्चा है कि दिल्ली से नाम फाइनल हो गए हैं, बस घोषणा होनी बाकी है। आम तौर पर शपथ समारोह से पहले नामों की घोषणा नहीं की जाती , लेकिन शपथ की तैयारियां बुलावा की सूचना आते ही शपथ लेने वाले मंत्रियों के नामों का पता तो चल ही जाता है।

