रायपुर। Cabinet Meeting : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में 19 अगस्त 2025 को महत्वपूर्ण कैबिनेट बैठक आयोजित होने जा रही है। यह मंत्रिमंडल की 34वीं बैठक होगी, जो राजधानी रायपुर के मंत्रालय महानदी भवन में सुबह 11 बजे से शुरू होगी। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में कई अहम नीतिगत निर्णय लिए जाने की संभावना है।

Cabinet Meeting : विष्णु कैबिनेट की अहम बैठक 19 अगस्त को, कई नीतिगत फैसलों की उम्मीदउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने मीडिया से बातचीत में कहा, राज्य सरकार जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर गंभीर है। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी और जनहित में ठोस फैसले लिए जाएंगे। सूत्रों के अनुसार, बैठक में विकास परियोजनाओं, सामाजिक कल्याण योजनाओं और प्रशासनिक सुधारों से संबंधित प्रस्तावों पर विचार-विमर्श किया जा सकता है।

Previous articleCG News : इंजीनियर बेटे ने किया नक्सली पिता का अंतिम संस्कार, बोला- “मौत का कोई दुख नहीं”
Next articleSilver Jubilee of Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के रजत जयंती समारोह का आगाज 20 अगस्त को सूरजपुर  में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here