मुंगेली। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की बहू व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी की पत्नी ऋचा जोगी पर मुंगेली सिटी कोतवाली पुलिस ने जाति प्रमाण पत्र के मामले में आआदिम जाति विकास विभाग के उपायुक्त की छानबीन समिति की रिपोर्ट पर सामाजिक प्रभावीकरण 2013 की धारा 10 के तहत मामला दर्ज लिया है।
मरवाही उपचुनाव के दौरान ऋचा जोगी के जाति प्रमाण पत्र फर्जो होने की शिकायत संत कुमार नेताम ने की थी । इस चुनाव में ऋचा ने अपने नामांकन पत्र के साथ गोंड जनजाति वर्ग से होने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया था। मुंगेली के उपायुक्त की छानबीन समिति ने जांच उपरांत ऋचा जोगी के नाम जारी इस प्रमाण पत्र को फर्जी करार दिया था।इसी रिपोर्ट के आधार पर सिटी कोतवाली मुंगेली ने अब एफआईआर दर्ज किया है। इससे जोगी परिवार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।पूरा परिवार राजनीति में सक्रिय है। परिवार में जाति का विवाद अजीत जोगी के समय से चला आ रहा है। उनके निधन से रिक्त हुई मरवाही सीट के लिए उपचुनाव हुआ था। अजीत जोगी छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री थे।इस समय उनकी पत्नी डा रेणु जोगी कोटा विधानसभा सीट से विधायक हैं।वह कांग्रेस से अलग होने के बाद अपने पति अजीत जोगी द्वारा बनाई गई राजनीतिक पार्टी छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जे) की राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं।