नई दिल्ली/रायपुर। CBI action on Mahadev betting: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित Mahadev Satta App घोटाला मामले में बुधवार सुबह CBI ने रायपुर सहित देश के कई हिस्सों में तलाशी की है। रायपुर में CBI ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधायक देवेंद्र यादव समेत 7 पुलिस अफसरों और कई IAS अफसरों के ठिकानों पर राजधानी रायपुर, भिलाई और दुर्ग शहरों में छापा मारा है।

CBI action on Mahadev betting:  ईडी ने पहले दावा किया था कि महादेव ऑनलाइन गेमिंग और सट्टेबाजी ऐप में उसकी जांच से छत्तीसगढ़ के कई बड़े नेताओं और नौकरशाहों की संलिप्तता सामने आई है। एप के दो मुख्य प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल छत्तीसगढ़ से ही हैं। ईडी के अनुरोध पर इंटरपोल रेड नोटिस के आधार पर ऐप के दो मुख्य प्रमोटरों को दुबई में हिरासत में लिया गया है। ईडी के अनुसार, इस मामले में अपराध की अनुमानित आय लगभग 6,000 करोड़ रुपए है।


CBI action on Mahadev betting:  महादेव बुक ऑनलाइन सट्टेबाजी घोटाला मामले में राजनेताओं, वरिष्ठ नौकरशाहों, पुलिस अधिकारियों, महादेव बुकिंग एप के प्रमुख पदाधिकारियों समेत इसमें शामिल संदिग्ध अन्य व्यक्तियों से जुड़े स्थान शामिल हैं। सीबीआई की ओर से जारी बयान के अनुसार जांच से पता चला है कि प्रमोटरों ने अपने अवैध सट्टेबाजी नेटवर्क के सुचारू और बिना किसी बाधा के चलाने के लिए कथित तौर पर लोक सेवकों को “प्रोटेक्शन मनी” के रूप में पर्याप्त मात्रा में भुगतान किया।


CBI action on Mahadev betting:  शुरुआत में आर्थिक अपराध शाखा (EOW) रायपुर द्वारा दर्ज किए गए इस मामले को बाद में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों और अन्य आरोपी व्यक्तियों की भूमिका की व्यापक जांच के लिए सीबीआई को सौंप दिया गया था। वहीं तलाशी के दौरान डिजिटल और डॉक्यूमेंटेड साक्ष्य पाए गए हैं, इन्हें जब्त कर लिया गया है और तलाशी जारी है।

Previous articleSupreme Verdict: पायजामे का नाड़ा खींचना रेप या रेप के  प्रयास का अपराध नहीं.. इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक
Next articleCBI raids: छापे के बाद शिकायत पत्र चर्चा में,  इन्हें हर महीने लाखों रूपये मिलने का किया गया था दावा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here