नई दिल्ली। CBSE Board Exam: कक्षा 10 और 12 की साल में दो बार बोर्ड परीक्षा कराने की योजना पर सहमति बन गई है। केंद्र अगले सत्र 2025-26 से सीबीएसई में नया पैटर्न लागू करने की तैयारी में है। नए पैटर्न की पहली बोर्ड परीक्षा जनवरी 2026 और इसी सत्र की दूसरी परीक्षा अप्रैल 2 026 में होगी।

CBSE Board Exam: छात्रों के पास दोनों परीक्षा में शामिल होने का विकल्प होगा। छात्र चाहें तो दोनों या किसी एक परीक्षा में सुविधानुसार बैठ सकेंगे। दोनों परीक्षा देने वाले छात्र बेहतर प्रदर्शन के रिजल्ट का इस्तेमाल कर सकेंगे। वहीं नए सिलेबस की किताबें आने में 2 साल का समय लगेगा। नयी किताबें आने के बाद सत्र 2026-27 से 8वीं, 10वीं एवं 12वीं कक्षा की नई किताबें उपलब्ध हो जाएंगी।

Previous articleAir service march in Raipur: सुविधा जन संघर्ष समिति का 8 जुलाई को रायपुर में हवाई सुविधा मार्च
Next articleIndia T20 champion:  चैंपियन बनने पर रोहित शर्मा ने चखी बारबाडोस की मिट्टी, माथे पर भी लगाया, ICC ने शेयर किया वीडियो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here