भानुप्रतापपुर । भानूप्रतापपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव में अपने प्रत्याशी सावित्री मंडावी की जीत के साथ कांग्रेस ने उपचुनावों में जीत का सिलसिला बनाए रखा। सावित्री मंडावी ने भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम को 21 हजार मतों के भारी अन्तर से हराया। सर्व आदिवासी समाज के प्रत्याशी एवं रिटायर डीआईजी अकबर राम कोर्राम तीसरे नंबर पर रहे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि यह सरकार पर जनता के विश्वास और अपने दिवंगत नेता मनोज मंडावी के उनके लिए किए गए कार्यों की जीत है। सावित्री मंडावी ने कहा कि वह अपने दिवंगत पति के अधूरे सपनों को पूरा करने तथा जनता के हर सुख -दुख में उन्हीं की शामिल होने की कोशिश करूंगी।