रायपुर। CG Assembly session: आज विधानसभा में पीएचई विभाग में सब इंजीनियरों की भर्ती में डिग्री को वंचित कर सिर्फ डिप्लोमाधारकों को आवेदन की पात्रता के मुद्दे पर हंगामे के आसार हैं। सदन में आज मंत्री ओम प्रकाश चौधरी और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के विभागों से संबंधित अनुदान मांगों पर चर्चा होगी।
CG Assembly session: नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत और विधायक राजेश मूणत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में उप अभियंता पद के लिए सिविल इंजीनियरिंग डिग्रीधारकों को आवेदन देने से वंचित किए जाने की ओर उपमुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और लोक स्वास्थ्य कल्याण मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल सवालों का जवाब देंगे। दोनों मंत्रियों से विधायकों ने उनके विभागों से संबंधित कई सवाल पूछे हैं।

