बालोद। CG crime : जिले के नाहंदा गांव में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां भीख मांगकर गुजारा करने वाली बुजुर्ग महिला के घर से 2 लाख 54 हजार रुपये की चोरी हो गई। घटना उस समय हुई जब महिला तीज पर्व मनाने के लिए घर से बाहर गई थी। अज्ञात चोर ने सूने मकान का फायदा उठाकर इस वारदात को अंजाम दिया। देवरी पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

CG crime : नाहंदा गांव की निवासी अमृत वैष्णव, जो भीख मांगकर अपना जीवन यापन करती हैं, ने बताया कि उनके पास कोई संतान नहीं है। वे गांव-गांव जाकर भीख मांगती हैं और इस तरह अपनी आजीविका चलाती हैं। 29 जुलाई 2024 को उन्होंने अपने आवास का एक हिस्सा गांव के जितेंद्र पटेल को 2 लाख 50 हजार रुपये में बेचा था। इसके अलावा, भीख से जुटाए 4 हजार रुपये भी उनके पास थे। ये पूरी रकम उन्होंने अपने घर में एक पेटी के अंदर स्टील के डिब्बे में रखी थी, जिसे दो तालों से सुरक्षित किया गया था।

CG crime :  महिला ने बताया कि 25 अगस्त 2025 को दोपहर करीब 3 बजे वे घर के मुख्य दरवाजे पर ताला लगाकर तीज पर्व मनाने के लिए पीपरखार गांव में होम गिरी महराज के घर गई थीं। 27 अगस्त की शाम 4 बजे जब वे वापस लौटीं, तो देखा कि घर का मुख्य दरवाजा का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर जांच करने पर पेटी के दोनों ताले कुंडे सहित उखड़े हुए मिले और उसमें रखे 2 लाख 50 हजार रुपये और थैले में रखे 4 हजार रुपये गायब थे।

CG crime :  घटना की जानकारी मिलते ही अमृत वैष्णव ने आसपास के लोगों और ग्राम कोटवार को सूचित किया। इसके बाद उन्होंने देवरी थाने में पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी राकेश ठाकुर ने बताया कि महिला की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और जांच शुरू कर दी है।

Previous articleTI Suspended : वाहन चेकिंग में तीजा करने जा रही महिलाओं को परेशान करने की शिकायत, टीआई निलंबित
Next articlePM Modi Japan Visit : जापान में प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत, स्थानीय कलाकारों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुति

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here