रायपुर। CG EOW-ACB Raid: छत्तीसगढ़ में शराब घोटाला (Excise Scam) मामले में आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (EOW-ACB Raid) की संयुक्त टीम ने रविवार सुबह राजधानी रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर समेत कई जिलों में एक साथ छापामार कार्रवाई की। राजधानी के रायपुरा और देवनगरी इलाके में ठेकेदारों व शराब कारोबारियों के ठिकानों पर भी दबिश दी गई। रायपुर के शराब कारोबारी अवधेश यादव के घर पर कार्रवाई अभी भी जारी है।
CG liquor scam: के अनुसार, प्रदेशभर में करीब 10 ठिकानों पर छापे मारे जा रहे हैं। रायपुर शहर में तीन से चार स्थानों पर कार्रवाई की जा रही है। टीमों में छह-छह अधिकारियों को शामिल किया गया है, जो अलग-अलग जगहों पर जांच कर रहे हैं। इस दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य जांच एजेंसी के हाथ लगे हैं।
CG liquor scam: छत्तीसगढ़ में हुए शराब घोटाला मामले में पहले ही कई अधिकारी और कारोबारी जेल जा चुके हैं। हाल ही में गिरफ्तार किए गए पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल का नाम भी इस घोटाले से जुड़ा है। चैतन्य बघेल के मामले की सुनवाई 23 सितंबर को अदालत में होनी है। उससे पहले हुई आज की कार्यवाही को उसी कड़ी का हिस्सा माना जा रहा है।
CG liquor scam: आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की इन कार्रवाइयों का मकसद शराब कारोबारियों और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच हुई साठगांठ को बेनकाब करना है। एजेंसी का कहना है कि आने वाले दिनों में और भी बड़े नाम सामने आ सकते हैं।

