रायपुर।   CG News : अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में भारतीय दूतावास द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति, परंपरा और लोक-कला ने विदेश में अपनी खास छाप छोड़ी। कार्यक्रम में North America Chhattisgarh Association (NACHA) के बे एरिया चैप्टर ने सक्रिय भागीदारी निभाई और छत्तीसगढ़ की पहचान को अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत किया।

CG News : NACHA ने विशेष रूप से छत्तीसगढ़ राज्य को समर्पित स्टॉल लगाया, जिसमें राज्य के विशिष्ट उत्पादों, हस्तशिल्प, पारंपरिक आभूषण और लोककला को खूबसूरती से प्रदर्शित किया गया। इस स्टॉल ने वहां मौजूद अतिथियों और भारतीय प्रवासी समुदाय का विशेष ध्यान आकर्षित किया और छत्तीसगढ़ की कला-संस्कृति की विविधता को जीवंत रूप में पेश किया।

CG News : कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य का मनमोहक प्रदर्शन। पारंपरिक छत्तीसगढ़ी वेशभूषा में प्रस्तुत यह लोकनृत्य न केवल दर्शकों का मनोरंजन करता रहा, बल्कि छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक आत्मा को भी विदेश में जीवंत कर दिया। प्रवासी छत्तीसगढ़वासियों ने इस प्रदर्शन के माध्यम से अपनी जड़ों और सांस्कृतिक विरासत से जुड़े रहने की प्रतिबद्धता दिखाई।

CG News : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने NACHA बे एरिया चैप्टर के सदस्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनका यह प्रयास छत्तीसगढ़ की गौरवशाली परंपराओं को वैश्विक मंच पर स्थापित करने की दिशा में प्रेरणादायक कदम है। उन्होंने कहा कि प्रवासी छत्तीसगढ़वासी राज्य के “सांस्कृतिक राजदूत” हैं, जो अपनी जड़ों से जुड़े रहकर छत्तीसगढ़ की अस्मिता, संस्कृति और मूल्यों को पूरी दुनिया में पहचान दिला रहे हैं। इस आयोजन ने प्रवासी समुदाय और मूल राज्य के बीच भावनात्मक और सांस्कृतिक सेतु को और मजबूत किया।

Previous articleBihar Election 2025 : अतिम चरण का मतदान जारी,  एक बजे तक 47.62  फीसदी   मतदाताओं ने डाले वोट
Next articleDelhi car blast: दिल्ली ब्लास्ट में बड़ा खुलासा, जैश सरगना मसूद अजहर की बहन से संपर्क में थी शाहीन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here