कवर्धा।  CG News :  छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने रविवार को अपने एक दिवसीय कवर्धा दौरे के दौरान जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित ‘दीदी के गोठ’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) के तहत शुरू किए गए रेडियो कार्यक्रम ‘दीदी के गोठ’ का जिला स्तरीय शुभारंभ कवर्धा में किया गया।

CG News : कार्यक्रम में उमड़ा उत्साह
जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित इस समारोह में डिप्टी सीएम विजय शर्मा के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी साहू, स्थानीय जनप्रतिनिधि, बड़ी संख्या में महिला स्व-सहायता समूह की सदस्य, और अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और उनकी आजीविका को बढ़ाने के लिए प्रेरित करना है।

दीदी के गोठ’ का महत्व

CG News : दीदी के गोठ’ रेडियो कार्यक्रम का शुभारंभ ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। यह कार्यक्रम स्व-सहायता समूहों की महिलाओं को प्रेरित करने, उनके कौशल विकास को बढ़ावा देने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए जागरूकता फैलाने का एक अनूठा मंच प्रदान करेगा। डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने इस अवसर पर महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यह पहल ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और महिलाओं को मुख्यधारा में लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

समारोह में उत्साहजनक माहौल

CG News : कार्यक्रम में शामिल स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया और इस पहल को अपनी जिंदगी में बदलाव लाने वाला बताया। जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी साहू ने कहा कि ‘दीदी के गोठ’ ग्रामीण महिलाओं के लिए न केवल प्रेरणा का स्रोत बनेगा, बल्कि उन्हें नए अवसरों से जोड़ेगा। कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने भी इस पहल की सराहना की और इसे ग्रामीण विकास की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम बताया।

Previous articleCG Crime : ट्रक के गुप्त चेम्बर में छिपाकर ले जा रहे थे 2 क्विंटल गांजा, दो तस्कर गिरफ्तार
Next articleAlliance Air’s arbitrariness: एलायंस एयर ने दिल्ली की उड़ानें चुपचाप कम कर दी, हफ्ते में 4 या 5 उड़ानें ही

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here