न्यूयॉर्क। NASA-SpaceX की क्रू-10 की टीम इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंच चुकी है। सुनीता और बुच बहुत जल्द धरती पर वापस लौटेंगे। सुनीता और बुच को वापस लाने वाले NASA-SpaceX के इस मिशन को क्रू-10 नाम दिया गया है, जिसमें कुल 4 एस्ट्रॉनॉट शामिल हैं। मिशन क्रू-10 टीम के जो सदस्य ISS पहुंचे हैं, उनमें नासा की ऐनी मैकक्लेन और निकोल एयर्स, जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी के ताकुया ओनिशी और रोस्कोस्मोस के अंतरिक्ष यात्री किरिल पेस्कोव शामिल हैं।

NASA-SpaceX: क्रू-10 के सदस्य डॉकिंग के बाद सुनीता विलियम्स और बुच विल्मर से मिले, इस दौरान सुनीता और विल्मर के चेहरे की खुशी साफ नजर आई। वह साथी अंतरिक्ष यात्रियों को देखकर चहकते और मस्ती करती दिखाई दी। उन्होंने सभी से गले मिलकर अपनी खुशी का इजहार किया।

करीब 9 महीने बाद धरती पर कदम रखेंगी सुनीता विलियम्स

NASA-SpaceX:  क्रू-10 टीम आईएसएस पर अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बैरी विल्मर की जगह लेगी। अगर सबकुछ ठीक रहा तो सुनीत करीब 9 महीने बाद धरती पर कदम रखेंगी। जून 2024 में सुनीता केवल 8 दिन के लिए अंतरिक्ष गई है, मगर उनकी वापसी करीब 287 दिन बाद होगी। कहा जा रहा है कि तीन से चार दिन में सुनीता धरती पर वापस लौटेंगी। बता दें कि 5 जून 2024 को उन्होंने बोइंग के स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान से उड़ान भरी थी।

शुक्रवार को लॉन्च किया गया था क्रू-10 मिशन

NASA-SpaceX:  सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की वापसी के लिए NASA-SpaceX ने शुक्रवार को क्रू-10 मिशन लॉन्च किया था। फाल्कन 9 रॉकेट के दरिए इस मिशन को लॉन्च किया था. इससे पहले बुधवार को इस मिशन को लॉन्च किया गया था लेकिन सिस्टम में कुछ गड़बड़ी की वजह से इसकी लॉन्चिंग रोकनी पड़ी थी। शुक्रवार को इसे सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया. दुनिया सुनीता और बुच के धरती पर वापस लौटने का इंतजार कर रही हैं।

Previous articleGross negligence in treatment: सिम्स अस्पताल में बड़ी लापरवाही, गलत इंजेक्शन से महिला का गर्भपात, परिजनों ने किया हंगामा
Next articleStudent kidnapped and gang raped:  छत्तीसगढ़ से छात्रा का अपहरण कर ओडिशा में गैंगरेप, आरोपियों की तलाश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here