बिलासपुर।  CG road Accident :  रतनपुर थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर मंगलवार सुबह करीब 5ः30 बजे भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। बिहार से रायपुर जा रही रॉयल बस सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बस में सवार 16 यात्री घायल हो गए, जिनमें से 11 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

CG road Accident :   हादसा दर्री पारा के पास हुआ। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार और सुबह के समय कम दृश्यता दुर्घटना की प्रमुख वजह मानी जा रही है। टक्कर के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। गंभीर रूप से घायल यात्रियों को पहले रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उन्हें सिम्स रेफर किया गया है। सूचना मिलते ही रतनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने के साथ ही हाईवे पर यातायात व्यवस्था को भी नियंत्रित किया।

Previous articleCG news : दो साल में ऋणमुक्त हुआ छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड, अटल नगर देश का पहला ऋणमुक्त ग्रीनफील्ड शहर- ओपी चौधरी
Next articleCG Assembly winter session: सदन में एपीएल से बीपीएल राशन कार्ड  का मुद्दा गरमाया, भाजपा विधायकों ने सरकार से मांगी जांच

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here