नई दिल्ली / मुंबई । BBC Delhi Office Raid: गुजरात दंगों पर बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री (BBC Documentary) को लेकर उठे विवाद के बीच दिल्ली स्थित BBC के मुख्यालय और मुंबई स्थित उसके ऑफिस को सील कर दिया गया है. इससे पहले आयकर विभाग की टीम दिल्ली और मुंबई स्थित ऑफिस में सर्वे करने के लिए पहुंची. सूत्रों की मानें तो ऑफिस में आईटी की छापेमारी जारी है. यह भी जानकारी मिली है कि सभी कर्मचारियों के फोन जब्त कर लिए गए हैं. अकाउंट ऑफिस में रखे कंप्यूटर का डेटा खंगाला जा रहा है. किसी भी कर्मी को बाहर जाने की इजाजत नहीं है.


इस बीच बीबीसी ने बयान जारी कर कहा है कि आयकर अधिकारी इस समय नई दिल्ली और मुंबई में बीबीसी कार्यालयों में हैं और हम पूरा सहयोग कर रहे हैं. हम उम्मीद करते हैं कि यह स्थिति जल्द से जल्द सुलझ जाएगी.

वहीं BBC दफ्तर में आयकर विभाग की ओर से की जा रही छापेमारी को लेकर बीजेपी ने कहा कि कानून के तहत यह कार्रवाई की जा रही है. जांच एजेंसियों को सर्वे करने का अधिकार है. विपक्ष के लोग बेवजह की बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि बीबीसी की कार्रवाई पर सवाल क्यों उठाए जा रहे हैं. इससे पहले कांग्रेस ने इस रेड पर हमला करते हुए कहा था कि पहले BBC की डॉक्यूमेंट्री आई, उसे बैन किया गया. अब BBC पर IT का छापा पड़ गया है. यह अघोषित आपातकाल है.

BBC ने अपने स्टॉफ को भेजा मैसेज
दूसरी ओर, बीबीसी की तरफ से अपने स्टाफ को आधिकारिक रूप से मैसेज भेज दिया गया है. जो स्टॉफ घर पर हैं, वो घर पर ही रहें. ऑफिस ना आएं, जो स्टाफ ऑफिस में मौजूद हैं वो किसी तरह की चिंता न करें. हम सिचुएशन को हैंडल कर रहे हैं. आप लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है.

जानकारी के मुताबिक, मुंबई में भी बीबीसी के दफ्तर पर IT की टीम मौजूद है. दिल्ली में बीबीसी के ऑफिस में 60 से 70 लोगों की टीम छापेमारी करने पहुंची. आयकर विभाग की टीम सुबह 11.30 बजे दिल्ली स्थित ऑफिस पहुंची थी. मुंबई में भी बीबीसी के दो दफ्तर हैं. इन ऑफिस में डेटा को खंगाला जा रहा है और आयकर विभाग सर्वे कर रहा है. सूत्रों के हवाले से पिछले कुछ महीनों से आयकर विभाग को जानकारी मिल रही थी कि बीबीसी में वित्तीय अनियमितताएं बढ़ती जा रही हैं. इसी को लेकर आईटी विभाग सर्वे करने में लगी है. अकाउंट से जुड़ी जानकारी को विभाग खंगाल रहा है. इनकम टैक्स की टीम ने बीबीसी के कई कंप्यूटर्स को अपने कब्जे में ले लिया है.

बीबीसी पर रेड नहीं महज ‘सर्वे’
आयकर विभाग के सूत्रों का कहना है कि बीबीसी पर ट्रांसफर प्राइसिंग रूल और मुनाफे को डायवर्ट करने का मामला है. बीबीसी पर महज सर्वे किया गया, कोई सर्च या रेड नहीं की गई. इस तरह का सर्वे आईटी डिपार्टमेंट की सामान्य प्रक्रिया है. आज के सर्वे से पहले बीबीसी को कई नोटिस दिया गया था लेकिन उसने उसका पालन नहीं किया. इस मामले में ट्रांसफर प्राइसिंग रूल्स को पूरा नहीं किया गया है. उसका उल्लंघन किया गया है। कंपनी के प्रॉफिट का डायवर्ट किया गया है.

BBC ऑफिस में रेड पर कांग्रेस का तंज
इस बीच कांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा बीजेपी पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए कहा कि पहले BBC की डॉक्यूमेंट्री आई, उसे बैन किया गया. अब BBC पर IT का छापा पड़ गया है. अघोषित आपातकाल. वहीं कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी बीबीसी ऑफिस में आईटी रेड पर केंद्र पर हमला करते हुए कहा कि यहां हम अडानी मसले पर जेपीसी की मांग कर रहे हैं और सरकार बीबीसी के पीछे पड़ी हुई है. विनाश काले विपरीत बुद्धि.
सुप्रीम कोर्ट ने 2002 के गुजरात दंगों को लेकर बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को लेकर ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (BBC) पर पूरी तरह से बैन लगाने की याचिका को खारिज कर दिया गया था. शीर्ष अदालत ने कहा था कि यह ‘पूरी तरह से गलत विचार’ है. जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस एमएम सुंदरेश की पीठ ने हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता और एक किसान बीरेंद्र कुमार सिंह ने याचिका दायर की थी.

Previous articleनशे के खिलाफ पुलिस का अभियान, पखवाड़ेभर में 368 गिरफ्तार, 20 लाख से अधिक का मादक पदार्थ जब्त
Next articleआंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं – सहायिकाओं की हड़ताल पर सख्ती भूपेश सरकार की तानाशाही – आप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here