रायपुर। CG Weather alert: राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि देश में प्री मानसून की एंट्री हो गई है। केरल के कई जिलों में सोमवार को जमकर बारिश हुई है। मानसून की एंट्री का असर अब छत्तीसगढ़ में देखने को मिलेगा और प्रदेश की जनता को इस गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।

CG Weather alert: मौसम विभाग के अनुसार बलरामपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, जशपुर, कोरबा, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, रायगढ़, सूरजपुर और सरगुजा जिले के मौसम में बदलाव होगा। मौसम विभाग ने इन जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। आपको बता दें कि पिछले दिनों प्रदेश की तापमान में गिरावट देखने को मिली है। हालंकि लोगों को गर्मी से अभी भी राहत नहीं मिली है। लेकिन अगले कुछ दिनों में प्रदेश के कई जिलों में बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिलने की संभावना है।

Previous articleLoksabha elections: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के बाद 310 सीटें जीत चुकी है भाजपा – अमित शाह
Next articleCity tour to see development: कलेक्टर – नगर निगम कमिश्नर शहर का विकास देखने निकले, धीमी प्रगति पर ठेकेदार को फटकार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here