बैंक कर्मचारी संघ ने मारपीट
की घटना का किया कड़ा विरोध

अम्बिकापुर । जिला सहकारी केंद्रीय बैंक और जिलभर की शाखाएं दो दिन बंद रहेंगी। रामानुजगंज शाखा के लिपिक और भृत्य के साथ विधायक बृहस्पत सिंह द्वारा किसानों की भीड़ के सामने की गई मारपीट के विरोध में कर्मचारी संघ ने 5 व 6 अप्रैल को सामूहिक अवकाश पर जाने का फैसला किया है। इस संबंध में आईजी को सौंपे ज्ञापन में यह भी कहा है कि इन दो दिनों में विधायक के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो वे अनिश्चितकालीन आंदोलन करेंगे।

विधायक बृहस्पत सिंह ने 3 अप्रैल को किसी किसान का काम नहीं होने पर खुद बैंक पहुंच गए थे और गाली- गलौज करते हुए बैंक के एक लिपिक और भृत्य के साथ मारपीट की थी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो चुका है। लोग इस घटना के लिए विधायक पर ताने कस रहे हैं। इसी बीच बैंक कर्मचारी संघ ने विधायक के इस व्यवहार पर कड़ा विरोध जताते हुए दो दिन बैंक बंद करने का ऐलान कर दिया है और विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। आईजी को सौंपे ज्ञापन में कर्मचारियों ने कहा है कि वे इस घटना को विरोध में दो दिन सामूहिक अवकाश पर जा रहे हैं और इन दो दिनों में विधायक के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। इस दौरान किसानों को होने वाली दिक्कतों के लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा। उल्लेखनीय है कि हाल ही में किसानों के खातों में सरकार ने धान की चौथी किश्त की राशि दी है,जिसे निकालने को लिए बैंकों में किसानों की भीड़ लगी रहती है।

Previous articleदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार हुई तेज, इन तीन राज्यों में मास्क अनिवार्य
Next articleभोपाल – इंदौर की उड़ानें बंद करने और मनमाना किराया वसूलने के विरोध में 7 को बिलासपुर बंद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here