fourthline desk देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए कई राज्यों में मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। इन राज्यों में दिल्ली से सटे हरियाणा, महाराष्ट्र और तमिलनाडु के कुछ इलाकों में सरकारों ने मास्क लगाना जरूरी अनिवार्य कर दिया है। इस बात की पूरी संभावना है कि दिल्ली में भी जल्द ही मास्क अनिवार्य किया जा सकता है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,038 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसी के साथ देश में इलाज करवा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 21,179 हो गई है.

आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को कोरोना की वजह से दिल्ली और पंजाब में दो-दो लोगों की मौत हुई है. वहीं, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र तथा उत्तराखंड में 1-1 मरीज की मौत हुई है. इसी के साथ देश में कोरोना काल में अब तक मृतकों की संख्या बढ़कर 5,30,901 हो गई है।
हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने राज्य में 100 से ज्यादा की संख्या में लोगों के एकत्रित होने वाली जगहों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. यानी जिस जगह पर 100 से ज्यादा लोगों का जमावड़ा होगा वहां पर मास्क लगाना जरूरी है। राज्य में मेडिकल के फील्ड से जुड़े सभी लोगों को मास्क पहनना होगा। इस बात की जानकारी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज दी। सर्दी खांसी वाले मरीजों को अनिवार्य रूप से टेस्ट करवाने की सलाह दी गई है।

महाराष्ट्र में सरकार ने सतारा जिले के सरकारी दफ्तरों और ट्रस्ट वाले दफ्तरों के साथ-साथ कॉलेजों और बैंकों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है।तमिलनाडु सरकार ने भी लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए 1 अप्रैल से राज्य के अस्पतालों में मास्क को अनिवार्य कर दिया है। देश में अभी कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 21,179 है जिनका इलाज चल रहा है।

Previous articleअब दूसरे राज्यों से छत्तीसगढ़ आने वाले व्यक्तियों की होगी कोरोना जांच
Next articleविधायक पर कार्रवाई नहीं हुई तो दो दिन बैंक बंद, उसके बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here